ग्राम प्रधान के भाई पर बदमाशों ने चलाई गोली, अस्पताल में भर्ती...
1.
वाराणसी। खेत मे खाद डालने जा रहे हौसला बुलंद बदमाशों ने सेना के सेवानिवृत्त और ग्राम प्रधान के भाई पर फायर झोंक दिया। घटना फूलपुर थाना क्षेत्र के गजोखर गांव की है। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, मौके पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय सहित स्थानीय थाने की फोर्स पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गजोखर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विनोद पाल के भाई व सेना का रिटायर्ड जवान संतोष पॉल 39 वर्ष अपने रिक्शा ट्राली से गोबर का खाद लेकर जा रहे थे। सीएचसी गजोखर के समीप पहुंचे ही थे कि तभी बाइक से मुह बांधे दो बदमाश उसके पास पहुचे और पूर्व ग्राम प्रधान से चार्ज लेने व उनकी जांच कराने तथा पूर्व में हुए मारपीट में बतौर गवाह पीछे हटने तथा गांव में तालाब में पड़ी मछली को न छूने का आरोप लगाते हुए उसको लक्ष्य कर गोली चला दी। लेकिन सेना का जवान होने के नाते वह किसी तरह जमीन पर लेट गए और उनकी जान बच गई। जिससे उसे केवल दाहिने हाथ के कंधे के पास गोली लगी। उन्हें गंभीरावस्था में पीएचसी पिंडरा फिर कबीरचौरा अस्पताल के लिए भेज दिया गया। जहा उनकी स्थिति सामान्य है।
2.
पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही सूचना पर मौके पर एसएसपी ग्रामीण अमित वर्मा, एसपीआरए नागेंद्र सिंह, सीओ अभिषेक पांडेय व इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा समेत भारी फोर्स मौके पर पहुच गई। वही घटना को लेकर गांव में तनाव दिखा। घटना की जानकारी होते ही आसपास के गांवो के ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुचे और सांत्वना दी।
एसएसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं को लेकर जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया चुनावी रजिंश व आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक दरोगा और पुलिस कर्मी की तैनाती गांव में की गई है। जल्द ही घटना में शामिल लोग गिरफ्तार होंगे।
रिपोर्ट गणेश कुमार