बाइक चोर गिरफ्तार,चोरी की दो मोटरसाइकल बरामद...
वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने चोर गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद किया है। यह सफलता पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन दस्तक के तहत अपराधी के तलाशी के दौरान हाथ लगी है। एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि और इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित मिश्रा के नेतृत्व में भेलूपुर पुलिस जांच में जुटी थी।
पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ कर रही थी की इसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर चौकी इंचार्ज अस्सी दीपक और चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड के साथ दरोगा हर्षमणि तिवारी ने श्रीराम चंद्र शुक्ल चौराहा स्थित शौचालय से गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर उसने अपना नाम दीनदयाल नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड निवासी आकाश गुप्ता बताया।
पुलिस ने जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे तो वह गुमराह करने लगा। कड़ाई से पूछताछ में उसके पास से दो बाइक डिस्कवर और हीरो स्पलेंडर बरामद हुई, डिस्कवर के संबंध में लंका थाने में मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तारी और बरामदगी में कांस्टेबल सुग्रीव और कांस्टेबल विवेक का भी योगदान था।