पोखरा में मिला शव,दो गिरफ्तार
सहतवार बलिया/ स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महंगीत छाप स्थित पोखरे में एक27 वर्षीय युवक का कपड़े में बधा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मामला प्रेम प्रसंग के निर्गम हत्या का बताया जा रहा है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी एवं CO बांसडीह प्रीति त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान तथा गले में फंदा भी पाया गया है मृतक के पिता रामजी यादव को तहरीर पर सहतवार पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत दो नामजद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मिली जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के मंगीतछाप के निवासी राजेश यादव उर्फ मन्नू 27 वर्ष पुत्र रामजी यादव 11 फरवरी के रात्रि में 10:00 बजे के करीब घर से शौच के लिए निकला था देर रात तक वापस नहीं लौटा परिजनों ने उसे हर संभव प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली हार कर राजेश के पिता रामजी यादव ने 13 फरवरी को साथ थाने में बेटे के गुमशुदगी की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके लड़के की खोजबीन शुरू कर दी सोमवार की देर रात मंगीतछप स्थित पोखरे में युवक का शव मिलने की सूचना मिली मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि हमारे लड़के का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह 11 फरवरी की रात्रि में 10:00 बजे के करीब शौच के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा जिसके बारे में 13/02/2022 को सहतवार थाने में गुमशुदगी का तहरीर दिया था बाद में हमको पता चला कि गांव के ही दो लोगो ने ही मारकर हमारे लड़के के शव को तलब फेंक दिया है मंगलवार को दोपहर थानाध्यक्ष पंकज सिंह उ0 नि0 हरेंद्र सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ सहतवार तिराहे पर थे कि मुखबिर की सूचना मिली की दो अभियुक्त भागने के फिराक में है थानाध्यक्ष मुखबिर की सूचना पर हल्दी मोड़ पहुंचे तो देखा की बस की आड़ में दो व्यक्ति गमछा से मुंह ढककर खड़े है पुलिस ने उन दोनो व्यक्तियों की तरफ आगे बढ़े देखकर अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम अनिरुद्ध यादव पुत्र रामजी यादव तथा दूसरे ने अपना नाम हंसराज यादव पुत्र स्वर्गीय रामजन्म यादव बताया स्थानीय पुलिस ने जब भागने का कारण पूछा तो उन दोनो ने स्वीकार किया कि हम दोनो के खिलाफ हत्या का मुकदमा आपके थाने में दर्ज है इसी कारण हम दोनो लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग रहे थे पुलिस ने दोनों लोगो को थाने लॉकर धारा 302,201 भादवी के तहत चालान न्यायालय कर दिया
न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो रामजी दुबे बलिया