गुब्बारा में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा, दो की मौत चार घायल...

1.

वाराणसी। रामनगर क्षेत्र में गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में रविवार देर शाम अचानक ब्लास्ट हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद बहादुरपुर चौराहे के पास स्थित पोलाव शहीद मजार की है। हादसे में गुब्बारा विक्रेता और एक महिला की मौत हो गई। 8 घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों में 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। रामनगर थाने की पुलिस बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौजूद है।

2.

आदमपुर क्षेत्र निवासी लल्ला सेठ सूजाबाद बहादुरपुर के पास स्थित मजार के पास सिलेंडर से गुब्बारा भरकर बेचने का काम करता है। रविवार की शाम भी वह गुब्बारा बेच रहा था। उसी दौरान तेज धमाके के साथ अचानक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से लल्ला सेठ (45 साल), आलिया (5साल), कुंडा खुर्द की गीता देवी (45साल), नवीन (19 साल), आसिफ उर्फ कल्लू (35साल) और बबलू (40) घायल हो गए। हादसे में गुब्बारा विक्रेता लल्ला सेठ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, गीता को BHU ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा कल्लू, बबलू और आलिया सहित चार घायलों को उपचार के लिए BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। बाकी घायलों का इलाज रामनगर में ही किया जा रहा है।

3.

धमाका इतना जबरदस्त था कि तकरीबन 25 मीटर दूर खड़ी की आलिया और उसके पिता कल्लू का एक-एक पैर उड़ गया। वहीं बहादुरपुर निवासी बबलू के भी पैर और हाथ की अंगुलियां गायब हो गईं। घटना के बाद मौके पर पहुंची रामनगर और चंदौली के मुगलसराय थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि BHU ट्रॉमा सेंटर आए घायलों में 1 की हालत गंभीर है। बाकी घायल खतरे से बाहर है।

4.