पांडेयपुर में कल से दिव्यांगों के लिए होगा स्पेशल टीकाकरण बूथ...

पांडेयपुर में कल से दिव्यांगों के लिए होगा स्पेशल टीकाकरण बूथ...

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार जनपद वाराणसी के दिव्यांगजनों को 17 जून को प्रातः 10 बजे से ईएसआईसी हास्पिटल पाण्डेयपुर, वाराणसी में दिव्यांगजन स्पेशल कोविड टीकाकरण बूथ का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है, जिस पर प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) 45 वर्ष से ऊपर के अधिकतम 100 दिव्यांगजनों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा।   

 

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि यह टीकाकरण टोकन सिस्टम के आधार पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक सम्पादित किया जायेगा। दिव्यांगजनों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण टीकाकरण सत्र स्थल पर ही किया जायेगा। दिव्यांगजनों के सहयोग हेतु जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र, वाराणसी के कार्मिक उपस्थित रहेंगे।

दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त टीकाकरण में निर्धारित स्थल पर समय से पहुंचकर टीकाकरण करवायें।