छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान...

छात्र ने  हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान...

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के एमटेक सेकेंड ईयर के छात्र भगवान सिंह (26) ने हॉस्टल में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. इसकी जानकारी रविवार की सुबह हुई जब देर तक भगवान सिंह का कमरा नहीं खुला और बदबू आने लगी. दोस्तों ने इसकी जानकारी वार्डन को दी. जिसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे लंका इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने दरबार तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भिजवाया.

मिली जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार सिंह के चार लड़कों में दूसरे नंबर का भगवान सिंह विश्वेसरैया हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. सहपाठियों ने बताया की छात्र कुछ दिनों से प्लेसमेंट को लेकर हताश था. वह अक्सर इस बात को लेकर अपने दोस्तों से बातचीत करता था. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को उतरवाया. पुलिस के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं

मिला है