होली पर भांग के कपड़ो का क्रेज, बाजार में खूब डिमांड जाने खूबियां
1.
वाराणसी l रंगों के त्योहार होली का खुमार अब चढ़ने लगा है. महादेव के शहर बनारस में होली खास तरीके से मनाई जाती है. होली पर भांग और ठंडाई का दौर भी खूब चलता है. लेकिन इस बार होली पर भांग और ठंडाई के बीच भांग के कपड़ो की भी बाजार में खासी डिमांड है.भांग वाले ये कपड़े सिर्फ देसी ही नहीं बल्कि विदेशियों को भी खूब भा रहा हैं.
वाराणसी के पांडेय घाट में भांग के कपड़ो का एक्सक्लूसिव आउटलेट है. इस आउटलेट में लेडिस,जेंट्स वियर के अलावा इससे बने ज्वेलरी और ईयररिंग भी मौजूद है.बात यदि इन कपड़ो के कीमत की करें तो 600 रुपये से 10 हजार रुपये तक के कपड़े यहां मौजूद है. दुकानदार सुनील उपाध्याय ने बताया कि पूर्वांचल में भांग के कपड़ो का ये अकेला आउटलेट है.
2.
बताते चलें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में महिलाएं भांग की टहनियों को सुखाकर प्रोसेसिंग के जरिए उससे रेशे निकालती है और फिर इसी रेशे से धागे तैयार कर उससे कपड़े बनाती है. इस काम से उत्तराखंड के महिलाओं को रोजगार का अच्छा साधन मिलता है. वाराणसी के सुनील ने भी उत्तराखंड घूमने के दौरान इसे देखा था और फिर वाराणसी में इन कपड़ो का आउटलेट खोला तो भोले के भक्त इसके दीवाने हो गए.
बात यदि इन कपड़ो की करें तो ये कपड़े किसी भी मौसम के लिए बेहद आरामदायक है.यही वजह है कि ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बताते चलें कि इन कपड़ो में न तो किसी तरह का नशा है और न ही इससे भांग की महक आती है. दावा ये भी है कि इन कपड़ो में कैंसररोधी तत्व भी है जो लोगों को इससे बचाता है.