वाराणसी में मिलता है शाहरुख पान,जानिए कीमत और सबकुछ...

1.

वाराणसी l पठान का बनवास खत्म हो गया है. फ़िल्म रिलीज के साथ ही पठान फ़िल्म के शो हॉउसफुल है. अपने फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान किंग खान को बनारस के पान की याद भी गई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में पान,पठान और किंग खान के चर्चा के बीच शाहरुख का जबरा फैन हर दिन बनारस में लोगों को 'शाहरुख पान' का स्वाद चखा रहा है.शहर के नदेसर स्थिर पान की दुकान पर सतीश कुमार वर्मा लोगों को शाहरुख पान खिला रहें है

2.

इस पान की कीमत 40 रुपये है.बताते चलें कि 2017 में शाहरूख खान अपने फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के दौरान खुद अनुष्का के साथ इस दुकान पर आए थे वो यहां उन्होंने बनारसी पान का स्वाद चखा था.इतना ही नहीं शाहरुख ने अपने हाथ से अनुष्का को भी पान खिलाया था. उसके अलावा उन्होंने चार पान पैक भी कराया था. शाहरुख ने जो पान चखा था उसी पान का नाम दुकानदार सतीश कुमार ने 'शाहरुख पान' रख दिया था

3.

सतीश ने बताया कि आज भी लोग शाहरुख पान का स्वाद चखने के लिए यहां आते है. उन्होंने बताया की हर दिन करीब 70 से 100 पीस शाहरुख पान वो लोगों को चखातें है.बताते चलें कि वाराणसी में ताम्बुलम नाम की ये दुकान 70 साल पुरानी है और यहां दर्जन भर किस्म के पान का स्वाद आप चख सकतें है. लेकिन इन पान के बीच शाहरुख पान ही लोगों को ज्यादा पसंद आता है