मंगलपुर थाने में तैनात दरोगा जी की हुआ स्थानांतरण
कानपुर देहात / पुलिस परिवार में विदाई तो लगी रहती है लेकिन पुलिस परिवार कभी अपनों को नहीं भूलता यह बात कहते हुए थाना प्रभारी ने दरोगा को फूल माला पहनाकर विदाई दी।
कानपुर देहात में दरोगा मानसिंह की तैनाती शिवली थाने पर हुई थी उन्होंने 2 वर्ष शिवली थाना क्षेत्र में अपनी सेवाएं जनता को दी इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दरोगा मानसिंह को मंगलपुर थाने पर भेजा गया इस दौरान उन्होंने करीब 9 माह मंगलपुर थाना क्षेत्र की जनता के बीच अपनी सेवाएं दी साथ ही उन्होंने अपनी कार्यशैली से जनता को अच्छा संदेश दिया। पुलिस कप्तान केशव कुमार चौधरी ने दरोगा मानसिंह को मंगलपुर थाने से तबादला अमराह थाने पर कर दिया जिसके बाद मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने दरोगा मानसिंह को फूल माला पहना कर विदाई दी। मंगलपुर इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने विदाई देते हुए कहा कि जहां भी आप रहे वहां जनता के बीच अच्छा संदेश देते रहें और मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनुज अवस्थी, झींझक चौकी इंचार्ज देव नारायण द्विवेदी, दरोगा जितेंद्र, इकबाल हुसैन, नेहा यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने फूलमाला पहनाकर विदाई दी।
कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट