इंस्पेक्टर मनोज ने 7 अभियुक्तों के विरुद्ध किया बड़ी कार्रवाई...

इंस्पेक्टर  मनोज ने 7 अभियुक्तों के विरुद्ध  किया बड़ी कार्रवाई...

           जमालपुर। पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन क्षेत्राधिकारी चुनार के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जाने वाले अभियान के दौरान थाना जमालपुर पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में निवारक कार्यवाही मे कुल 07 नफर अन्भियुक्त को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।  

   पकड़े गए अभियुक्त 1- राजेश पुत्र राजकुमार चौहान उम्र 27 वर्ष 2- विन्द्रेश चौहान पुत्र हिरा चौहान उम्र 24 वर्ष 3- शेरू चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान 19 वर्ष नि0गण मिल्की निस्फ थाना जमालपुर 4- पप्पू पुत्र रामसूरत उम्र 47 वर्ष 5- अनिल पुत्र पप्पू चौहान उम्र 22 वर्ष नि0गण बरवा थाना जमालपुर,मीरजापुर 6- शेराज पुत्र असलहा उम्र 20 वर्ष 7- आविद पुत्र असलम शाह उम्र 19 वर्ष निगण जाफरखानी थाना जमालपुर रहे।

रिपोर्ट तौफीक खान