अत्यधिक शराब पिलाकर मारने वाला दोस्त गिरफ्तार...

अत्यधिक शराब पिलाकर मारने वाला दोस्त गिरफ्तार...

वाराणसी।  लोहता थाने पर क्षेत्राधिकारी सदर डा चारु द्विवेदी ने क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के रहने वाले धर्मराज उर्फ गोलू पटेल 30 वर्ष की अत्यधिक शराब पीने से हुई मौत का खुलाशा करते हुये पत्रकारो को बताया कि धर्मराज चुरामनपुर गांव के ही कल्लू के अंतिम संस्कार मे 28 जून को हरिश्चन्द्र घाट गया था जहा

अत्यधिक शराब पीने से धर्मराज की मौत हो गयी थी । परिजनों ने आरोप लगाया था कि मृतक का मित्र अजित विश्वकर्मा जबरन ज्यादा शराब पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक की पत्नी ममता पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपीयो की तलाश कर रही थी कि लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह व सब इंस्पेक्टर अभिषेक रॉय शुक्रवार को सुबह मुखबीर की सूचना पर दर्ज मुकदमे के एक आरोपी अजीत विश्वकर्मा को कालिका होटल चुरामनपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में आरोपी अजीत ने बताया कि धर्मराज के जेब मे 10 हजार रुपया था संदीप,प्रकाश और मै तीनों मिलकर उसके पैसों को हड़पने के लिए अत्यधिक शराब पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया जब हम लोग उसे घर लेकर पहुचे तो उसकी मौत हो गयी थी। लोहता पुलिस ने आरोपी के पास से दो सवारी टेम्पो व 2020 रुपया नगद बरामद किया है । अन्य दो आरोपीयो प्रदीप व प्रकाश की पुलिस तलास कर रही है।