जेल में बंद बेटे को बाहर लाने के लिए एनजीओ आया आगे

जेल में बंद बेटे को बाहर लाने के लिए एनजीओ आया आगे

लाचार मां के पास पैसे का था अभाव जेल में बंद बेटे की जमानत करवाने में असक्षम थी बूढ़ी लाचार माँ

वाराणसी : गरीब सहायक एनजीओ ने की बूढ़ी माँ की आर्थिक मदद गरीब असहाय माँ को उसके बेटे से मिलाने के लिए गरीब सहायक एनजीओ की फाउंडर रोशनी कुशल जायसवाल ,अमित अग्रवाल ,सौरभ मिश्रा ,शुभम सिंह जी ,कुशल जायसवाल ने आज दिनांक 7/01/2021 को डीएम वाराणसी कौशल राज शर्मा जी के समच्छ 100001/- रुपये की अनुदान राशि दि ! जिससे गरीब बूढ़ी माँ के बच्चे को जेल से छुड़वाने में मदद हो सके इस बूढ़ी माँ को लगातार चार साल से विकास साह , यतीन्द्र पाण्डे जी मदद करते आ रहे है ! इस बूढ़ी माँ के बच्चा नेपाल में जेल की सज़ा काटने बाद भी पैसे की किल्लत की वजह से बूढ़ी माँ अपने बच्चे को जेल से छुड़ा नही पा रही है अनुदान राशि मिलने पर गरीब बूढ़ी माँ ने गरीब सहायक एनजीओ की फाउंडर रोशनी कुशल जायसवाल जी को धन्यवाद दिया और कहा कि रोशनी कुशल जायसवाल जी ने जिस तरफ पूरे लॉक डाउन भर लगातार 6 महीने से गरीबो की सेवा करती रही है जैसे गरीबो को खाना खिलाना राशन बाटना मास्क बाटना विधवाओं को आर्थिक मदद करना इन तमाम काम को आगे भी ये इसी तरह करती रहे इसके लिए गरीब बूढ़ी माँ ने गरीब सहायक एनजीओ की फाउंडर रोशनी कुशल जायसवाल जी को आश्रीवाद दिया इस मौके पर विकास साह , यतीन्द्र पांडये , मोनू मिश्रा , आनंद जायसवाल, आलम अंसारी , अफ़ज़ल अंसारी , आदि मौजूद रहे !

 रिपोर्ट तौफीक खान