जिला मुख्यालय पहुंचकर दृष्टिबाधित छात्रों ने दर्ज करवाया विरोध...
वाराणसी / श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में कक्षा नौ से बारह तक की कक्षाओं का संचालन ठप्प होने से आंदोलनरत छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दृष्टि बाधित छात्रों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज करवाया। छात्रों का मांग है कि अन्धविद्यालय में पूर्व की भांति अध्ययन हो, छात्रावास में रहने के साथ खेल मैदान में अवैध साइकिल स्टैंड को हटाया जाए।
छात्रों का कहना है कि हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में कक्षाएं कम कर रहे है जबकि वह पूर्वांचल का एकमात्र विद्यालय है जहां दृष्टिबाधित छात्र पढ़ते हैं। यहां छात्रों के लिए 250 सीट है लेकिन विद्यालय ने अब 9 छात्र के ऊपर के बच्चों का एडमिशन लेना बंद कर दिया है साथ ही साथ में रहने वाले छात्रों को जबरिया हॉस्टल से निकाल दिया गया है। हॉस्टल से निकाले गए छात्र विद्यालय के आसपास सड़क के पटरियों पर सो रहे हैं। तथा विद्यालय के खेल के मैदान को साइकिल स्टैंड बना कर दो सौ की संख्या में साइकिल स्टैंड वगैरह भी रखवा कर धन अर्जित कर रहे हैं। जिससे प्रशासन के साथ लोकप्रिय सरकार की भी जनता में जग हंसाई हो रहा है जिस पर तत्काल अंकुश लगाने की जरूरत है।
गणेश कुमार की रिपोर्ट