जय परशुराम..
बलिया : आप सभी ब्राह्मण भाईयो से विनम्र आग्रह है कि 14.05.2021 अक्षय तृतीया है भगवान परशुराम का जन्म हुआ है भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर जनकल्याण एवं विश्व कल्याण को देखते हुए एवं जो आजकल कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी भाइयों से आग्रह है कि घर पर ही भगवान परशुराम की जयंती मनाएं एवं पूजन अर्चन करे इस दिन पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले की आपने हाथो से एक पौधा अवस्य लगाए एवं सायं 7बजे आपने अराध्य के नाम पर एक घी का दीपक अवस्य जलाएं कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी भाइयों से निवेदन है कि घर पर रहे सुरक्षित रहे आप हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
जय परशुराम
आप का अपना हर्ष चौबे जिला अध्यक्ष एवं मदन तिवारी जिला प्रभारी और मीडिया न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो रामजी दुबे बलिया जय परशुराम