कार्यकर्ताओं संग बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में अजय राय ने किया दर्शन-पूजन, की संक्रमण मुक्ति की कामना..
1.
वाराणसी। पिछले दिनों बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बन्द किए जाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय के विरोध करने के बाद खोला गया। सावन के पहले सोमवार को साथियों संग अजय राय बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और विधिवत दर्शन-पूजन किया।
पूर्व विधायक अजय राय ने की हमनें बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की है की काशीवासी सदैव खुशहाल रहे व इस कोरोना जैसी महामारी से बाबा मुक्त करा दे। हम सब हमेशा जनता की आवाज को उठाये है, कांग्रेस के सिपाहियों के मांग पर ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सावन में आम श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर खोलने का निर्णय ली है।
2.
दर्शन-पूजन करने वालो में अजय राय के साथ महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, शैलेन्द्र सिंह, चंचल शर्मा, अनुराधा यादव, विकास दुबे, हसन मेहंदी कब्बन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अरविन्द वर्मा