कृषि कानून वापस लेने को लेकर दिया धरना

कृषि कानून वापस लेने को लेकर दिया धरना

वाराणसी : भागीदारी संकल्प मोर्चा के आह्वाहन पर जन अधिकार पार्टी द्वारा चलाये जा प्रदेशव्यापी आंदोलन के 32वें सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष बबलू मौर्या के नेतृत्व में धरना देकर नई कृषि कानून वापस लेने महंगाई पर रोक लगाने सहित 16 सूत्रीय मांग पत्र जिला मुख्यालय पर सौपा गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने नई कृषि नीति को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह काला बाज़ारी को बढ़ावा देने वाला व किसान को गुलाम बनाने वाला कानून है। महंगाई आसमान पर है उस पर अंकुश लगाया जाय। 

धरना प्रदर्शन में शैलेन्द्र मौर्या, इंद्र कुमार मौर्या, रमेश मौर्या, विजय नारायण पटेल सहित कई लोग शामिल थे।

रिपोर्ट विशाल कुमार