थाने में ही थानेदार करें रात्रि प्रवास: पुलिस कमिश्नर
वाराणसी । पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से सभी थानाध्यक्षों, प्रभारी निरीक्षको और चौकी प्रभारियों संग समीक्षा की। इस दौरान पेंडिंग विवेचनाओं की सीपी ने समीक्षा करते हुए कहा की हर हाल में महिला संबंधी अपराध को लेकर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाए।
छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से देखा जाए और चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचना सुनिश्चित करें। सीपी ने इस बात की नाराजगी दिखाई की चौकी और थानों पर सुनवाई न होने की वजह से जनता को परेशान होकर अधिकारियों तक आना पड़ता है, इसलिए थानों और चौकियों पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मृदुल व्यवहार किया जाये और उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये।
यह था स्पष्ट निर्देश
थानों पर मौजूद महिला हेल्प डेस्क क्रियाशील रहे तथा आगन्तुक महिला के साथ मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाये।
सभी थानों/चौकियों में लगे सीसीटीवी कैमरे 24 घण्टे क्रियाशील रहने चाहिये तथा जिनके यहाँ के सीसीटीवी कैमरे खराब है वो तत्काल उन्हे ठीक कराते हुए क्रियाशील करायें।
अज्ञात शव मिलने की स्थिति में उक्त शव की फोटो का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जानकारी एकत्रित की जाये तथा सीमा विवाद का निस्तारण भी तत्काल किया जाये।
यातायात प्रबन्धन स्थानीय थाने की भी जिम्मेदारी है। अनधिकृत पार्किंग, ठेले आदि को नियमानुसार हटाया जाये, किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न किया जाये।
गुमशुदगी की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उक्त सूचना पर विधिक कार्यवाही की जाये, लापरवाही कदापि ना हो।
किसी भी थाना क्षेत्र में कोई दुर्घटना घटित हो तो घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा जाये।
प्राय: यह देखने में आया है कि रात्रि के समय पुलिस दिखाई नहीं देती। अत: उक्त को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों की ये जिम्मेदारी होगी कि सभी प्वाइंट्स पर लगातार चेकिंग करते रहे कि वहाँ पर लगायी गयी ड्यूटी मौजूद है अथवा नहीं।
सभी थानों/चौकियों पर खड़े वाहनों को लेकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गयी तथा निर्देशित किया गया कि उक्त वाहनों का नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
थानों/चौकियों पर सूर्यास्त के बाद किसी भी महिला को रखना वर्जित है।
थानों/चौकियों के कर्मचारीगण के द्वारा नियमानुसार साफ एवं स्वच्छ वर्दीधारण की जाये तथा टर्नआउट सही रखा जाये।
थानों/चौकियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये तथा साफ-सफाई निरन्तर होती रहे।
सभी सक्षम अधिकारीगण के द्वारा सम्बन्धित कर्मचारीगण को आवश्यकतानुसार अवकाश प्रदान किये जाये।
सभी थाना प्रभारी थाना परिसर में ही रहेंगे, इसकी कभी भी रैंडम चेकिंग की जा सकती है।