महिला दरोगा शशि व प्रमिला ने कहां क्राइम कंट्रोल करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता...

महिला दरोगा शशि व प्रमिला ने कहां क्राइम कंट्रोल करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता...

      

           

  चंदौली / जनपद चन्दौली के सकलडीहा थाने पर तैनात सरल स्वभाव की महिला उप निरीक्षक शशि सिंह व कमिश्नरेट वाराणसी के थाना कैंट के तेजतर्रार चौकी प्रभारी आशा ज्योति केंद्र की प्रमिला यादव क्राइम कंट्रोल को लेकर प्रतिबद्ध है।महिला दरोगा शशि व प्रमिला पुलिस विभाग मैं सदैव अपने उत्कृष्ट काम के लिए जाने जाती हैं।उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों का एक मात्र जगह जेल है।हम जनता को बेहतर माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है।पुलिस आपके सेवा में सदैव तत्पर है।कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो आप तुरंत पुलिस या 112 को सूचित करें।

तौफीक खान