नागरिक सुरक्षा कार्यालय में नवनियुक्त चीफ वार्डन ने संभाला पद,हुआ भव्य स्वागत...

नागरिक सुरक्षा कार्यालय में नवनियुक्त चीफ वार्डन ने संभाला पद,हुआ भव्य स्वागत...

वाराणसी। अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन राजन शुक्ला के आदेशानुसार सोमवार को चेतगंज स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में नवनियुक्त चीफ वार्डन केशव जालान ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अवसर पर केशव जालान ने नागरिक सुरक्षा वाराणसी को सामाजिक सेवा में प्रदेश में अग्रणी पंक्ति में ले जाने के लिए संकल्प लिया। इसके साथ ही डिवीजनल वार्डनगण द्वारा केशव जालान को पारंपरिक रूप से अंगवस्त्रम एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद एडीएम सिटी द्वारा नागरिक सुरक्षा वाराणसी के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की गई।

इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) गुलाब चंद्र, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, शारदा सिंह, सहायक उप नियंत्रक, डिवीजनल वार्डन वीवी सुंदर शास्त्री, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, निधि देव अग्रवाल, संजय राय तथा पोस्ट वार्डन विमल कुमार त्रिपाठी, बच्चा राय, कृपा शंकर मिश्रा, देव मनोज अग्रवाल, मृत्युंजय चक्रवर्ती एवं कार्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने केशव जालान चीफ वार्डन को शुभकामनाएं देकर उनका स्वागत किया गया।