चौकी प्रभारी बीएचयू धीरेंद्र सिंह के प्रयास से लौटा घर की खुशी, परिजनों ने दिया धन्यवाद...
तौफीक खान
वाराणसी / चौकी प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह एक बार फिर अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए सुर्खियों में है।दरअसल जब आज शाम को चौकी बीएचयू की फोर्स गश्त करते हुए सीर गोवर्धनपुर की तरफ जा रही थी तो रास्ते में दो नाबालिग बच्चे एकांत में बैठे हुए रो रहे थे।बच्चों से रुक कर नाम पता व रोने का कारण पूछने पर बच्चों ने अपना नाम राजवीर पुत्र राजू चौरसिया उम्र करीब 8 वर्ष व दूसरे बच्चे ने अपना नाम अनमोल पुत्र राजू चौरसिया निवासीगण चंद्रिका मंदिर के सुसुवाही थाना चितईपुर बताया।
दोनों बच्चों से पूछताछ पर पता चला कि वह जुड़वा भाई हैं।उनकी पहली मां की मृत्यु हो जाने के उपरांत उसके पिता ने दूसरी शादी कर लिया था ।सौतेली मां सुमन दोनों बच्चों को छोटी-छोटी बात पर डाटती चिल्लाती थी जिससे नाराज होकर दोनों बच्चे घर छोड़कर चले आए थे। दोनों बच्चों से पूछताछ कर उनके निवास स्थान के बारे में जानकारी कर बच्चों के पिता राजू चौरसिया को बुलाकर दोनों बच्चों को सकुशल उनके पिता को सुपुर्द किया गया व हिदायत दी गई कि बच्चों के साथ किसी प्रकार से कोई अभद्रता और दुर्व्यवहार न किया जाए ।राजू चौरसिया अपने दोनों बच्चों को पाकर खुशी से गदगद से साथ ही चौकी बीएचयू के सभी स्टाफ को धन्यवाद देकर अपने बच्चों को चौकी बच्चों से अपने घर लेकर चले गए।