लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर करायें शीघ्र निस्तारण- जिलाधिकारी
सागर भारतीय//कानपुर देहात
कानपुर देहात l कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति की उपस्थिति में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई । बैठक में सर्वप्रथम दोषसिद्ध, दोषमुक्त वादों तथा टॉप टेन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट तथा गंभीर अपराध से जुड़े मामलों में संवेदनशील होकर कार्यवाही कराएं । सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक को स्पीड ट्रायल से संबंधित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित होने वाले वादों की पहचान कर अलग करने के भी निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र चयन के संबंध में आवश्यक चर्चा कर जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा केंद्रों की सूची तत्काल शासन/ पुलिस भर्ती बोर्ड को भेजी जाय। उन्होंने कहा कि जो भी मानक पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा तय किए गए हैं, उनका अनुपालन करते हुए परीक्षा केंद्र का चयन किया जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय तथा संबंधित अधिकारीगण, अभियोजन पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।