काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में भगवान की तरफ से दाखिल वापस नहीं हो सकी सुनवाई
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर परीक्षेत्र की पुरातात्विक दृष्टि से भारतीय सर्वेक्षण विभाग से राडार तकनीकी सर्वेक्षण कराने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर चल रही सुनवाई सोमवार को टल गई दरअसल दो अधिवक्ता सदानंद सिंह और प्रेम प्रकाश के निधन के चलते न्यायिक कार्य से विरत होने के कारण अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए जिला जज ओम प्रकाश त्रिपाठी ने 16 जनवरी 2021 की तिथि मुकर्रर की है
प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिष लिंग भगवान विश्वेश्वरनाथ की ओर से हरिहर पांडे तथा अन्य पक्षकारों ने ज्ञानवापी में नए मंदिर के निर्माण तथा हिंदुओं को पूजा पाठ करने का अधिकार देने आदि को लेकर वर्ष 1991 में मुकदमा दायर किया था इस मामले में वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने ज्ञानवापी परिसर में स्थित तथाकथित विवादित स्थल का भौतिक एवं पुरातात्विक दृष्टि से भारतीय सर्वेक्षण विभाग से राठौर तकनीकी सर्वेक्षण कराने की सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है जिसका निस्तारण होना है
रिपोर्ट विशाल कुमार मौर्य