पाइप लाइन डालने के बाद नही की रास्ता ठीक, बारिश में लोग गिरकर हो रहे हैं चोटिल हुई शिकायत
सागर भारतीय//कानपुर से
कानपुर देहात l कानपुर देहात के संदलपुर ब्लॉक के लौवा का पुरवा गांव में जल निगम द्वारा हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई थी ।इसमें कार्य दायी संस्था ने सड़क को खुदी ही छोड़ दी। ग्रामीणों ने एक सड़क को तो अपने निजी खर्च से सही करवा दिया लेकिन दूसरी सड़क में अभी भी जल भराव हो रहा है जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ।वहीं निकलने वाले लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं ।ग्रामीणों ने डीएम से समस्या निदान की मांग की है सरकार हर घर जल योजना के तहत गांवो में पानी की टंकियां बनवाकर पाइप डालकर का जाल बिछा रही है जिससे हर घर को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके, लेकिन कार्य दायी संस्था अधिक लाभ कमाने के लिए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन नहीं कर रही हैं।
वह अंदर पाइप डालने के बाद में गलियों को ऐसे ही छोड़ रहे हैं जिससे बरसात शुरू होते ही गांवो में समस्याएं बढ़ने लगी है। ऐसे ही संदलपुर ब्लॉक के लौवा का पुरवा गांव में कुछ समय पहले पाइप लाइन डाली गई थी लेकिन कार्य करने वाली संस्था ने सड़कों को बिना सही कराए उसको छोड़ दिया। इस पर ग्रामीणों ने एक सड़क को तो सही करा दिया लेकिन दूसरी सड़क अभी भी पड़ी है। जिससे बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं ।गांव के सागर सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या निदान की मांग की थी। इस पर डीएम ने जल निगम के एक्स ई एन को जांच देकर समस्या निदान करने के निर्देश दिए हैं।