राजातालाब तहसील इकाई के अध्यक्ष बने,मयंक कश्यप
1.
वाराणसी l मैदागिन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के वाराणसी इकाई की बैठक का आयोजन रविवार को मैदागिन स्थित एक धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से अमन विश्वकर्मा को अध्यक्ष, प्यारेलाल यादव को उपाध्यक्ष और पवन चक्रवाल को महामंत्री घोषित किया गया। इसके साथ ही राजातालाब तहसील से मयंक कश्यप को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि यूनियन के पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक श्री करुणापति तिवारी और विशिष्ट अतिथि चंदौली के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा की उपस्थिति रही
2.
बता दें, करुणापति जी ने नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर यूनियन को और विस्तारित का निर्देश दिया। इसके बाद अमन विश्वकर्मा ने यूनियन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, कोषाध्यक्ष मोनेश श्रीवास्तव, मंत्री आलोक गुप्ता सहित, भानुप्रताप द्विवेदी, मनोज कुमार, राजकुमार यादव, संतोष कुशवाहा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।