मां दुर्गा का मूर्ति कोनगर भ्रमण कराते हुए...
सहतवार / नगर पंचायत सहतवार मैं मां दुर्गा का मूर्ति को नगर भ्रमण कराते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह के दरवाजे पर जाकर रोकी गई और वहां अध्यक्ष सरिता सिंह ने मां जगदंबा का पूजन अर्चन करते हुए ट्रैक्टर और ठेला गाड़ी पर ला दे मूर्तियों का ड्राइवर को बख्शीश देते हुए विसर्जित करने के लिए रवाना किया जिसमें राजू सिंह नेता और उनके साथ नव युवक मंगल दल के लोग भी शामिल रहे
न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो राम जी दुबे बलिया