महानिर्वाणी अखाड़े ने घोषित किया शंकरपुरी को अगला अन्नपूर्णा मंदिर का महंत, डिप्टी सीएम से लेकर कई हस्तियों ने दी शुभकामनाएं...
1.
वाराणसी। श्री अन्नपूर्णा मंदिर के दिवंगत महंत रामेश्वरपुरी के निधन को लेकर पीएम मोदी ने शंकरपुरी को शोक पत्र भेजा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि महंत जी के देहावसान के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं शुभचिंतकों के साथ हैं।
महंत रामेश्वर पुरी जी का जीवन धर्म और अध्यात्म को समर्पित था। उनके कुशल नेतृत्व में काशी अन्नपूर्णा क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा लोक कल्याण के लिए अनवरत प्रयास किए गए, उन्होंने सदैव लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया। उनका निधन समाज के लिए का अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें और इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त शुभचिंतकों को दुख सहने काधैर्य और संबल प्रदान करें।
2.
उधर, श्री काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर में दिवंगत महंत जी की श्रद्धांजलि सभा में नगर के प्रबुद्धजनों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे। श्रद्धांजलि सभा में रोहतक, मध्यप्रदेश, हरिद्वार, बनारस, प्रयागराज समेत कई राज्यों और प्रदेशों से पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा से आये संतों ने सर्वसम्मति से शंकरपुरी को चादरपोशी कर गद्दी पर विराजमान कर दिया है, इसी के साथ अब शंकरपुरी अन्नपूर्णा मठ-मंदिर के अगले महंत होंगे। शंकरपुरी के महंत बनने पर डिप्टी सीएम ने शुभकामनाएं दी। इस दौरान शंकरपुरी ने कहा कि जो योजनाएं रामेश्वरपुरी जी की अधूरी रही है, उसे हम पूरा करेंगे।