महंत अन्नपूर्णा मंदिर की स्थिति नाजुक, उप-महंत लखनऊ मेदांता रवाना...
वाराणसी। माता अन्नपूर्णा की महिमा और गुणगान को जन-जन तक पहुंचाने वाले महंत रामेश्वरपूरी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वह पिछले तीन दिनों से वेंटीलेटर पर है, यह खबर मिलते ही मठ-मन्दिर और आश्रम में मायूसी छा गई है। महंत रामेश्वरपुरी के भक्तों ने माता अन्नपूर्णा से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना शुरु कर दी है। उप-महंत शंकरपुरी लखनऊ मेदांता के लिए रवाना हो गए है।
बता दें कि महंत के हार्ट में इंफेक्शन बढ़ गया था। साथ ही प्रोटीन और पोटैशियम की कमी पाई गई थी। जिसके बाद पहले उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया, हालात बढ़ने की वजह से पिछले तीन दिनों से वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। सबसे पहले उनकी तबियत हरिद्वार कुंभ के दौरान बिगड़ी थी, जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गये थे।