महीनों से सामने घाट क्षेत्र में जल संकट...
वाराणसी / महीनों से सामने घाट क्षेत्र में जलकल विभाग द्वारा सप्लाई पानी नहीं आ रहा है जिससे जिन घरों में समरसेबल या पानी का दूसरा कोई व्यवस्था नहीं है उन्हें इस महामारी में पाने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सैकड़ों परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं जिसकी शिकायत लगातार किया गया विभाग के लोग आज 4 दिनों से लगातार आते हैं कहते हैं आज कर्मचारी नहीं है दूसरे जगह काम लगा है रोज नए नए बहाने बनाकर चले जाते हैं अधिकारियों से शिकायत करने पर वह कहते हैं मेरे कर्मचारी गए हैं कर्मचारियों द्वारा बताया जाता है मरम्मत कार्य शुरू है जो सरासर झूठा और गलत है इन कर्मचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए जो अपने अधिकारियों को झूठा खबर देते हैं विभाग वालों से तंग आकर हम नौजवानों ने आज कुछ जगहों से नाले का ढक्कन हटाकर ध्वस्त सिविल लाइन खोजने का प्रयास किया जिसमें सफलता नहीं मिला।
अब यदि सोमवार से विभाग द्वारा इस पर लगातार कार्य नहीं हुआ लीकेज चाहे जहां से भी हो उसे ठीक नहीं किया गया तो अमन यादव महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी ने कहा कि सोमवार से भेलूपुर जलकल विभाग में धरना देने पर हमें मजबूर किया जा रहा है अतः आप सम्मानित मीडिया बंधुओं से निवेदन है हम नागरिकों की समस्याओं को प्रमुखता से दर्शाए जिससे हम लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।
वाराणसी से अरविंद वर्मा