कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे बालकृष्ण पांडे ने 104 वर्ष की अवस्था में कोरोना को दिया मात..
सोनभद्र : सोनभद्र के रहने वाले एक 104 वर्षीय बालकृष्ण पांडे को और 10 दिन से बुखार था और अचानक एक दिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनके परिवार वाले उनको लेकर बनारस आ गए यही एक निजी अस्पताल में उनका इलाज शुरू किया गया जब परिवार के लोग वाराणसी एक अस्पताल पहुंचे तो इनका ऑक्सीजन सैचुरेशन 65 था निजी अस्पताल के डॉक्टर विद्यासागर पांडे द्वारा इनका इलाज शुरू किया गया इन्हें तुरंत ऑक्सीजन की व्यवस्था दी गई और सरकार द्वारा कोविड-19 जो जरूरी दवाइयों को देने के लिए कहा गया है उन दवाओं को शुरू किया गया धीरे-धीरे इनका ऑक्सीजन लेवल बढ़ता गया और जब इन की जांच लैब में भेजी गई तो यह corona पॉजिटिव निकले उसके बाद इनका इलाज शुरू किया गया और लगातार समय से दवाइयों के सेवन से आज यह पूरी तरह स्वस्थ है और इतनी ज्यादा उम्र में भी इन्होंने आसानी से corona को मात दे दी इनके बेटे बनारसी पांडे ने बताया कि जब इनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो हम लोग इनको लेकर बनारस आ गए और यही इनका इलाज शुरू हुआ इनका ऑक्सीजेन सैचुरेशन 65 था जब इनका इलाज शुरू हुआ तो सुबह तक इनका ऑक्सीजन 95प्लस हो गया और अब यह पूरी तरह से ठीक है और अपना दैनिक कार्य भी खुद से ही कर रहे हैं वहीं का इलाज करने वाले डॉक्टर विद्यासागर पांडे ने बताया कि हम लोगों ने सबसे पहले इनको ऑक्सीजन दिया उसके बाद धीरे-धीरे सरकार द्वारा जारी की गई दवाओं की डोज को देना शुरू किया और धीरे-धीरे आज यह नॉर्मल हो गए और पूरी तरह से corona को हरा दिया उन्होंने कहा कि धैर्य रखकर और भारत सरकार द्वारा जारी कोई प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दवाइयों के माध्यम से भी आप कोरोना को हरा सकते हैं जिस तरह इन्होंने corona को मात दिया
गणेश कुमार की रिपोर्ट