मंत्री के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश, ज्ञापन सौंप की शासनादेश वापस लेने की मांग...
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टंप और निबंधन मंत्री रविन्द्र जायसवाल के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने मंत्री रविन्द्र जायसवाल को अधिवक्ता विरोधी बताया। मंगलवार को अधिवक्ताओ ने डीएम पोर्टिको में सभा की और नारेबाजी कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
वाराणसी कचहरी में अध्यक्ष दी बनारस बार एसोसिएशन विनोद पांडेय व महामंत्री दी बनारस बार विवेक सिंह व महामंत्री दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी कन्हैया पटेल व उपाध्यक्ष राजा आनन्द ज्योति सिंह व सचिव विनय सिंह पिंटु व अन्य अधिवक्ताओं के नेतृत्व मे नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं का हुजुम डीएम पोर्टिका पहुचा और सभा की।
स्टैम्प एवं निबंधन मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा अधिवक्तताओं के विरोध में दिये गये वक्तव्य के खिलाफ कार्यालय डीएम वाराणसी पोर्टीका में नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह को मुख्यमंत्री से संबोधित पत्रक सौंपा। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि बैनामे में अधिवक्ताओ की अनिवार्यता समाप्त करने सम्बन्धित शासनादेश को वापस लिया जाए।ज्ञापन में मंत्री रविन्द्र जायसवाल की इस संबंध मे की गयी घोषणा की निन्दा की गयी और कहा गया कि मंत्री रविन्द्र जायसवाल अपने बयान का खंडन नही करते है तो पुरे यूपी के अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होगे।
गणेश कुमार की रिपोर्ट