अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित की गई लेडी सिंघम
वाराणसी : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरती फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन महिला थाना कोतवाली वाराणसी में किया गया। जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों और समाजसेवी लोगों को सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि पूरे कोविड काल में अपनी परवाह किए बगैर जनता की सेवा करने वाली जनपद की तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह कों उनके मेहनत का फल आज महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित कर कर दिया गया उनके बाद जनपद की विभिन्न थानों और संस्थाओं से 10 और महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिला सशक्तिकरण को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सम्मानित किए गए सदस्यों में शिवपुर थाना से श्रीमती अंजू, महिला प्रकोष्ठ अधिकारी नीलम, चौक थाना से सुमन, चेतगंज चौकी से संध्या, कोतवाली महिला थाना से प्रभा सिंह, एस ओ पुष्पा, डूडा अधिकारी जया सिंह, महिला विभाग की प्रियंका राय, वूमेन स्पिरिट क्रिएशन सोनी जायसवाल, विवेन्डर फाउंडेशन से गोपाल, नाज़मे बनारस के बाल कलाकार तथा समाज सेवी श्रीमती कविता मालवीय को मुख्य अतिथि डॉ अंजना गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आरती फाउंडेशन के सदस्य वंदना, उषा, रीता, अजीत, अभिषेक, प्रेमनाथ, रानी, मान्य आदि सदस्य मौजूद रहे। आरती फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।