रोजा रखने के बाद भी दिन भर में चार से आठ करोना संक्रमित व सामान्य शवों को दफना रहे..
1.
मिर्जापुर : तेज़ धूप की शिद्दत मे इन दिनो माहे रमज़ान का रोज़ा रखना उस पर से कोरोना जैसी घातक बिमारी का ज़ेहनी खौफ लेकिन प्रयागराज शहर के चार ऐसे जाँबाज़ खिदमत गुज़ार बन्दे हैं जो प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से चार से आठ कोरोना संक्रमित व आम मौत होने वाले शवों को दफना कर दोहरे सवाब के हक़दार बन रहे हैं।दरियाबाद के शफक़त अब्बास पाशा और उनके बेटे अज़मत यह दोनो मौत की खबर सुनते ही मौत होने वाले घरों में पहोँच जाते हैं मय्यत को ग़ुस्ल व कफन के फरायज़ अन्जाम देने के साथ क़ब्रों मे उतर कर शवों के तदफीन तक की पूरी ज़िम्मेदारी निभाते चले आ रहे हैं।वहीं मस्जिद काज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी व मस्जिल गदा हुसैन दरियाबाद के नायब मुतावल्ली शाहरुख हुसैनी भी उन जाँबाज़ नौजवानो मे शुमार हैं जो कोरोना संक्रमित शवो को पी पी ई किट पहन कर सब से अग्रिम पंक्ति मे खिदमतगुज़ार की भूमिका मे हाज़िर रहते हैं।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ आज के कोरोना काल मे जहाँ अपने अपनो से दूर हो रहे हैं और कोरोना से भयभित हो कर सगे सम्बन्धी भी कतराते हैं ऐसे मे शफक़त अब्बास पाशा,अज़मत,शाहरुक़ काज़ी व शाहरुक़ हुसैनी जैसे युवाओं का हौसला है जो इस खतरनाक वबा के बीच शवों को दफनाने मे हमेशा अपने से खड़े रहने की बात कहते हुए सभी अन्तिम रुसूमात को अदा करना क़ाबिले तारीफ है।
2.
एक दर्जन से अधिक मज़हबी वाट्सऐप ग्रुप पर प्रयागराज सहित देश भर के लोग जुड़ कर दीनी बातों के साथ मौत होने की जानकारी करते हैं शेयर
विभिन्न नामों से बने मज़हबी वाट्सऐप ग्रुप पर जहाँ दीनी व तालीमी बातो की जानकारी एक दूसरे से शेयर की जाती है वही किसी की मौत होने पर उसकी पूरी डीटेल भी शेयर की जाती है और समय और कहाँ दफ्न किया जाना है यह भी शेयर किया जाता है उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै मो०अस्करी के अनुसार वाट्सऐप ग्रुप पर शेयर करने का फायदा यह होता है की ज़्यादा से ज़्यादा लोग जनाज़े मे शिरकत कर लेते हैं और जो नहीं पहोँच पाता वह वही से मरहुमीन की दुआए मग़फिरत कर देता है।वहीं दफ्न की पहली रात को पढ़ी जाने वाली नमाज़ ए वहशत ए क़ब्र की भी ग्रुप के द्वारा मोमनीन से अपील भी कर दी जाती है।
मदर टेरेसा फाउण्डेशन की ओर से शहर के चारों जाँबाज़ो को कोरोना वारियर्स अवार्ड से किया जायगा सम्मानित
मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी ने इस संक्रमण के दौर मे अपनी जान की परवाह न करते हुए खिदमते खल्क करने वाले चारों नौजवानो को संक्रमण काल की समाप्ती पर ओलमाओं के हाँथों मदर टेरेसा फाउण्डेश कोरोना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया।
मिर्जापुर ब्यूरो चीफ गुड्डू खां की रिपोर्ट