पीस कमेटी के साथ हुई बैठक, एडीएम सिटी और एडीसीपी ने की यह अपील...

1.

वाराणसी। रविवार को एडीएम सिटी गुलाबचंद्र, एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी और एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय के साथ पीस कमेटी के लोगों व संभ्रांत नागरिकों संग बैठक की। आगामी श्रावण माह के साथ ही बकरीद के त्यौहार को देखते हुए एडीएम सिटी गुलाबचंद्र ने कहा कि काशी गंगो-जमुनी यकजहती का शहर है। हर त्यौहार खुशी के साथ मनाया जाता है, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप थाने से अथवा एसीपी से संपर्क कर शिकायत करें। संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए तत्काल समस्याएं दूर करवाई जाएगी।

2.

एडीसीपी काशी जोन ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाएं रखना हमारी पहली प्राथमिकता है, कोई भी असामाजिक तत्व जो आपके आसपास हो उसकी सूचना दें हम उसकी जांच करवा लेंगे। त्यौहार को मिलजुल कर मनाएं, सनद रहे की कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन जरुरी है।