शार्ट सर्किट से फसल में लगी आग...
वाराणसी / मिर्जामुराद थाना अंतर्गत भिखारीपुर गांव में शंभू यादव के खेत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे तेज हवा के कारण अगल बगल के खेतों में आग के लपटों से उनके बगल में तेज़ी से आग अपनी विक्राल रूप लेकर दूधनाथ यादव पूर्व प्रधान भिखारीपुर की खेत और कई अन्य किसान लोगों के खेत में गेहूं जलकर राख हो गए। मौके पर मौजूद किसान और गाँव के लोग व अन्य राहगीरों द्वारा मिल कर पूरी आग बुझा दिए
नही पहुँच पायी समय पर फायर बिग्रेड टीम व नजदीकी प्रसाशन
किसानों द्वारा जब मिल कर सब आग को बुझा दिए उसके पश्चात प्रशासन व फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुँची
मोहम्मद वसीम की रिपोर्ट