रविकिशन बोले- BJP से खुश है ब्राम्हण, बाबा का दर्शन कर अभिभूत हूं...

1.

वाराणसी / गोरखपुर सांसद रवि किशन ने बाबा विश्वनाथ दरबार में दर्शन करने के पश्चात वाराणासी में मीडिया से बातचीत करते हुए महादेव के चरणों में आशीर्वाद लेते हुए बाबा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह महादेव की कृपा है कि आज सपत्नीक वे अपनी बिटिया के साथ बाबा के दिव्य धाम की भव्यता के साक्षी बने। 27 से 29 दिसंबर तक चलने वाली काशी फ़िल्म महोत्सव में शरीक होने आए रवि किशन ने कहा कि मैं बहुत प्रसन्न हूँ आज क्योंकि हमेशा ही मैं बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए सोमवार को आता था परन्तु आज जब पुनः दर्शनो के लिए बाबा के आया तो इसकी भव्यता को देखकर मुग्ध हो गया। इसके लिए मैं देश के पीएम को धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने जनता को यह बाबा धाम समर्पित किया।

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि आज यहाँ काशी विश्वनाथ धाम में इतनी पब्लिक की भीड़ है की पूरा प्रशासन यहां लगा हुवा है कि इस भीड़ को कंट्रोल कैसे किया जाए। जो शिव भक्ति का मैंने यहां दृश्य देखा कि कैसे माँ गंगा से शिव के जुड़ते नयनविराम पल को देखने भक्तों की भीड़ आती जा रही है वो बड़ा ही अद्भुत नजारा रहा। आज काशी फ़िल्म महोत्सव का आगाज हो रहा है इससे पूरे विश्व में यूपी के बारे में लोगो को जानने को मिलेगा कि क्या क्या फ़िल्म के लिए यहां शूटिंग लोकेशन है। कल 40 करोड़ से ज्यादा सबसिडी बांटी जाएगी। जिसमें हिंदी व भोजपुरी दोनो फिल्में है। ये आगाज करता है एक अच्छी सरकार का सीएम योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद की उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के लिए इतना सोचा। केंद्र और राज्य सरकार दोनो को मैं धन्यवाद देता हूँ कि इनके सौजन्य से काशी फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन महादेव की धरती पर हो रहा है। इससे आने वाले समय में यहां रोजगार की सम्भावनाये बनेगी । यहां फ़िल्म सिटी बनने से क़ई रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मेरी तरह करियर बनाने के लिए बच्चों को यहां वहा भागना नही पड़ेगा। उन्हें यही अपने शहर राज्य में ही फ़िल्म सिटी बनने से रोजगार मिल जाएगा। 

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने बीजेपी से ब्राह्मणों के नाराज होने के सवाल पर कहा कि ब्राह्मणों को कभी नाराज होने का मौका सीएम और पीएम ने नही दिया है। ब्राह्मण ज्ञान और अध्यात्म के द्वेता है। ब्राह्मण हमेशा निस्वार्थ भावना से सेवा करता है। ब्राह्मण हमेशा बीजेपी के साथ रहा है। जो लोग भी कह रहे हैं कि ब्राह्मण नाराज हैं सरकार से वे गलत कह रहे हैं। ब्राह्मण हमेशा राष्ट्र और सनातन धर्म की चिंता करेगा। और बीजेपी बिल्कुल ऐसे ही कार्य कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पीएम मोदी ने बुलाकर इसबारे में चिंतन मंथन भी किया था। जिसमे ये बात सामने आई कि ब्राह्मण कही नाराज़ नही है। जो भी पार्टी सच्चाई, ईमानदारी, धर्म और कथनी व करनी में अंतर नहीं करेगी ब्राह्मण उसी के साथ रहेगा।

2.

कन्नौज के इत्र व्यापारी के घर से 255 करोड़ रुपये मिलने की बात पर रवि किशन ने कहा कि यहाँ काशी में 350 करोड़ रुपये की भव्यता देखने को मिली भक्तो को और उधर कन्नौज में इतने पैसे मिलने से एक तरह से रिकवरी हो गई पैसों की। इत्र व्यापारी के घर के दीवारों से पैसे निकल रहे उनके इत्र से खुशबू की जगह बदबू आ रही है। जनता सब देख रही हैं सपा, बसपा, कांग्रेस इन सभी दलों ने क्या किया और बीजेपी क्या कर रही हैं। आने वाले समय में भारत सोने की चिड़िया बनेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ को दुबारा मुख्यमंत्री बनाना है यही गुहार करने मैं महादेव के दरबार में आया था। 300 के ऊपर इसबार सरकार को सीट बनानी है। ये विकास की बयार निरन्तर चलती रहनी चाहिए। गुंडों माफियाओं के ऊपर लगातार बुलडोजर चलते रहना चाहिए। यूपी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामराज्य बनाया है अब दुबारा गुंडे माफियाओं की सरकार को जनता इसे नही सौपना चाहेंगी।मैं पूरे देश से विनती करता हूँ कि एकबार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपना भरोसा कायम कर सरकार का बहुमत से स्वागत करे। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखकर यूपी सरकार ने नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है उसको लेकर बीजेपी के ही लीडर वरूण गांधी ने कहा है कि रैली बन्दकर देश की भलाई के बारे मे भारतीय जनता पार्टी सोचे, नाईट कर्फ्यू से कुछ नहीं होने वाला, अपनी ही पार्टी के विरोध में क्यों स्वर उठा रहे वरूण गांधी इसके जवाब में गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि मुझे नही पता वरुण गांधी ऐसा क्यों कह रहे मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि वे इसके बारे में देश के पीएम, सीएम, और वैज्ञानिकों को सोचने दे, इसके पहले भी कोरोनकाल में पीएम ने देश को महामारी से बचाया है और आगे भी देशहित को देखते हुए ही फैसला लेंगे।