कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी, ऑफिस के सामने शिक्षकों का धरना
वाराणसी : उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद वाराणसी के बैनर तले प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर ग्यारह सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिये धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षक विधायक एवं प्रदेशीय मंत्री डॉ0 प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निदान हेतु संगठन कृतसंकल्प है। एन०पी०एस० से आच्छादित शिक्षकों की नियमित कटौतियां नहीं हो रही है। पिछले सत्रह माह से सरकारी अंशदान जमा नहीं होने के कारण व्यापक आर्थिक नुकसान हो रहा है, ब्याज आगणन अंशदान भी अभी तक कुछ ही विद्यालयों के शिक्षकों के खाते जमा किया गया है, महंगाई भत्ता और अन्य अवशेष जो एन०पी०एस० खाते में जमा करवाने हेतु काटी गयी धनराशि के सापेक्ष सरकारी अंशदान मई 2016 से ही जमा नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है। इस गंभीर समस्या का निदान अविलंब होना चाहिये। मण्डलीय मंत्री विजय प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त शिक्षकों को एकजुट और संगठन के प्रति निष्ठावान होने का आह्वान किया। साथ ही प्रदेश सरकार को यह आगाह किया कि अगर उनकी मांगों को यथाशीघ्र दूर नहीं किया गया तो संगठन दिनांक 01.02.2021 को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उ0प्र0 लखनऊ कार्यालय पर धरने के लिये बाध्य होगा। शिक्षकों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेन्शन योजना बहाल करने, वित्तविहिन शिक्षकों को समान कार्य के लिये समान वेतनमान देने, महंगाई भत्ते की जो कटौतियां की गयी है उसे अविलम्ब वापस लेने, कम्प्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षकों को समान कार्य के लिये समान वेतनमान देने, सहायिक विद्यालयों में मान्यता की धारा 7 की गई
रिपोर्ट विशाल कुमार