निस्वार्थ लोगों की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य :- डॉ आर के
वाराणसी / लंका / गुरुवार को लंका स्थित लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लीनिक की तरफ से डॉ आर के ने द आईडियल न्यू स्टार इंग्लिश स्कूल सुसुवाही मे फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया। जिसमे बच्चो को निशुल्क जांच एवम बिमारी की दवाईय वितरण कि गई, इसके अलावा पीटीएम मिटिंग होने के कारण अभिभावको का भी ईलाज किया गया। लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लीनिक के संस्थापक डॉ आर के ने बताया लगभग 350 मरीजो को देखा गया। इस बाबत मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टर आर के ने कहा उनके व उनकी टीम के द्वारा भविष्य मे जनमानस व समाज कल्याण के लिए ऐसे फ्री मेडिकल कैंप करते रहेगे।