मैक्सवेल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बचाई चिकित्सक की जान, बदमाशों ने मारी थी सिर में गोली...
1.
वाराणसी। वाराणसी डाफी टोल टैक्स के समीप स्थित मैक्सवेल अस्पताल के चिकित्सकों ने सफल ऑपरेशन करते हुए एक चिकित्सक के सिर में फंसी गोली को निकाला है। बिहार जिला कैमूर के चैनपुर में बदमाशों ने चिकित्सक डॉ. अभिषेक सिंह को गोली मार थी। बिहार से उन्हें बनारस के लिए रेफर किया गया। सभी ने मैक्सवेल जाने की सलाह दी।
मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हांटा के डाक्टर अभिषेक सिंह रोज की तरह रात्रि में अपनी क्लिनिक बन्द कर घर जा रहे थे अचानक किसी ने उनपर गोली चला दिया जिससे सिर में गोली लगने की वजह से बुरी तरह से घायल हो गए थे। वही उन्होंने ने अपने मुख से वाराणसी डाफी बाइपास स्थित मैक्सवेल हास्पिटल का नाम लेकर बेहोश हो गए। जिससे उन्हें पहले मैक्सवेल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन जब मरीज अस्पताल पहुंचा तो खून बेहद तेजी से बह रहा था और सांस लेने में भी काफी कठिनाई आ रही थी। डॉक्टर केएन पान्डेय के अनुसार जब घायल व्यक्ति के ब्रेन का सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उसमें कई सारे फ्रैक्चर हैं और क्लॉट भी बने हैं। दिमाग के अंदर और बाहर गोली के कण भी दिखाई दे रहे थे। मरीज की स्थिति ऐसी थी कि जान बचाने के लिए तुरंत सर्जरी जरूरी थी। ऐसे में बिना रिपोर्ट के इंतजार किए भारतीय जनता पार्टी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. कृष्णानंद पान्डेय के अगुवाई में 5 डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई।
2.
डाक्टर के अनुसार सर्जरी के दौरान सबसे पहले सिर की हड्डी को हटाया गया। दिमाग के बाएं हिस्से को काफी नुकसान हुआ था और वहां पर ब्लड क्लॉट बन गया था। गोली के छोटे-छोटे कण और टुकड़े कई जगहों पर धंसे हुए थे। सभी टुकड़ों को एक-एक करके निकाला गया। यह बहुत ही मुश्किल काम था। इसके बाद ब्लड क्लॉट को भी साफ किया गया। डॉक्टर ने कहा कि ब्रेन के अंदर हुए डैमेज देखकर उसके बचने की उम्मीद कम थी, लेकिन अच्छी बात यह रही कि ब्रेन के अंदर महत्वपूर्ण नसें बच गईं, जिससे मरीज की जान बचाने में हम सफल रहे।
3.
डाक्टरों की टीम में मुख्य रूप से डाक्टर आर के मिश्रा, डाक्टर धार, डाक्टर सुनिल सिंह, डाक्टर रितेश विश्वकर्मा तथा डाक्टर नरेंद्र शर्मा अपने इस मिशन मे सफलता प्राप्त किया । डाक्टर अभिषेक सिंह पुर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है वही उन्होंने तथा उनके घर परिवार के लोग मैक्सवेल हास्पिटल के डाक्टरों का आभार व्यक्त किया।