मनोशांति सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ केयर द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

1.

  

वाराणसी / विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह को देखते हुए ।जहाँ समाज मे मनसिक स्वस्थ्य को लेकेर समाज मे कई भ्रांतिया एव मिथक जुडे हुए है वही दुसरी ओर लोग इसे स्वीकार करने से भी डरते हैं और इसी संदर्भ को धयान मे रखते हुए मनोशांति सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ केयर की संस्थापक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट शिवांगी श्रीवास्तव जी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभूति नारायण गंगापुर परिसर में मानसिक स्वास्थ्य का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश आम जन मानस को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करना है।

2.

कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों एवं मुख्य वक्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात् (काउन्सलिंग साइकोलॉजिस्ट) "मनीषा दुबे जी" द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया गया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मनोशांति सेंटर की को-ऑर्डिनेटर ( काउन्सलिंग साइकोलॉजिस्ट) "शालिनी सिंह जी" ने कार्यक्रम का उद्देश बताते हुए मानसिक मानसिक समस्याओं पर प्रकाश डालकर इस वर्ष 2021 की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के विषय "एक आसमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य" के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में गंगापुर परिसर प्रभारी डाॅ. नंदू सिंह जी" ने अपने आशीर्वचन के साथ सभी छात्र छात्राओं तथा अतिथियों का अभिवादन किया। (नैदानिक मनोविज्ञानिक )"शिवांगी श्रीवास्तव" द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बढ़ते हुए प्रभाव एवम उनके उपायों को साझा किया साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के विषय में व्यापक जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में "शिवांगी जी" द्वारा तनाव प्रबंधन(स्ट्रेस मैनेजमेंट) करने के लिए सभी छात्र छात्राओं एवम् शिक्षकों को मैंडफुलनेस मेडिटेशन कराया गया।

कार्यक्रम में मनोशांती सेंटर की टीम जिनमें क्रमशः प्रभा दीक्षित, वंदना यादव, स्नेहा सिंह, सबा तस्लीम, आदि की सक्रिय भूमिका रही।

कार्यक्रम का संचालन गंगापुर परिसर प्रभारी "डॉ नंदू सिंह जी"द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका रही मनोशांती सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ केयर के को-ऑर्डिनेटर "रवि कांत " की।