मांस की दुकान का आड़ लेकर बेचता था हीरोइन,पुलिस ने पकड़ा...

मांस की दुकान का आड़ लेकर बेचता था हीरोइन,पुलिस ने पकड़ा...

वाराणसी। थाना लालपुर-पांडेयपुर को शनिवार देर रात बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने मांस की दुकान पर अवैध रुप से हिरोइन बेच रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 11 ग्राम अवैध हिरोइन भी बरामद की है। 

सहायक पुलिस आयुक्त संतोष मीणा ने बताया कि उप निरीक्षक सूरजकांत पांडेय और पुलिस टीम नई बस्ती में पैदल गश्त कर रहे थें, तभी पुलिस को देख अभियुक्त असलम कुरैशी निवासी पक्की बाजार हड़बड़ाने लगा। जिसे देख पुलिस को उसपर शक हुआ। 

सहयाक पुलिस आयुक्त ने बताया कि जब पुलिस द्वारा अभियुक्त की और दुकान की तलाशी ली गई तो पुलिस को 11 ग्राम नाजायज हिरोइन भी बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग एक लाख रुपये हैं। पुलिस आगे की जांच और पूछताछ कर रही है कि अभियुक्त को नाजायज हिरोइन कहां से मिलती थी, और इसके पिछे किसका गिरोह है।