जिलाधिकारी ने कहा नहीं है ऑक्सीजन की कमी, परेशान ना हो
वाराणसी : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को संबोधन करते हुए जनपद वाराणसी के समस्त जनों को अवगत कराया कि जनपद में किसी भी प्रकार का ऑक्सीजन की कमी नहीं है और ना ही दवाओं की एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी कुछ ही दिनों में बीएचयू के एमपी थियेटर में 1000 ऑक्सीजन वाला बेड बहुत ही जल्द आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा फिलहाल वाराणसी के समस्त बड़े और छोटे अस्पतालों में किसी भी प्रकार का ऑक्सीजन की कमी और बेड की कमी नहीं है यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीज परेशान ना हो जिला प्रशासन हर संभव कोशिश से मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड मुहैया कराने के लिए तत्पर है वही दवाओं के कालाबाजारी को लेकर सख्त लहजे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि अगर किसी भी अस्पताल या डॉक्टर ने दवाओं का कालाबाजारी करने की कोशिश किया तो जवाबदेही तय करते हुए संबंधित अस्पताल और डॉक्टर की डिग्री को भी निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी किसी भी दशा में कोबिट से संक्रमित मरीजों के साथ हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं अगर कोई भी अस्पताल बाहर से दवा लिखता है तब भी उस अस्पताल का जवाबदेही लिया जाएगा कोबिड से संक्रमित किसी भी प्रकार के मरीजों में हीला हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगामी 2 दिनों में चाहे वह किसी भी प्रकार के समाजसेवी हो अस्पताल कर्मी हो या डॉक्टर सुधर जाएं अन्यथा बड़ी कार्रवाई करने को जिला प्रशासन बाध्य होगा
रिपोर्ट गणेश कुमार