मिशन शक्ति पर खड़ा हुआ प्रश्नचिन्ह,जब न्याय के लिए दर-दर भटकती रही महिला

मिशन शक्ति पर खड़ा हुआ प्रश्नचिन्ह,जब न्याय के लिए दर-दर भटकती रही महिला

युथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान

           वाराणसी :  महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा मिशन शक्ति का आगाज किया गया लेकिन प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके इन प्रयासों पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है जब एक महिला न्याय के लिए विगत कई वर्षों से दर-दर भटकने को मजबूर है । दरअसल घटना है थाना फूलपुर के अंतर्गत रहने वाली साधना देवी का जो शारीरिक व मानसिक शोषण का शिकार होने के बाद न्याय के लिए विगत वर्ष एसएससी कार्यालय पहुंची तो वहां से उनको सिर्फ सांत्वना मिला जिसके बाद लगातार वह इस थाने और उस थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन अभी तक न्याय नही मिला। आज लगभग 1 साल होने को है जब शादी का झांसा देकर श्रीकांत पटेल पुत्र सीताराम पटेल निवासी जौनपुर ने लगभग 1 साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब बात शादी पर आई तो साफ-साफ इंकार कर दिया जिससे क्षुब्ध होकर पीड़िता तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगाने पहुंची तब से अब तक पीड़िता महिला थाने फूलपुर थाना और एसएसपी कार्यालय का सिर्फ चक्कर ही लगा रही है न्याय की उम्मीद खो चुकी पीड़िता ने एक बार फिर न्याय की उम्मीद लिए कमिश्नरी वाराणसी के दरबार पहुंची पुलिस कमिश्नर से मुलाकात ना होने पर उन्होंने मीडिया को समस्त बातों से अवगत कराया अब अब देखना यह होगा कि क्या वाराणसी पुलिस पीड़िता को न्याय दिलाने में सक्षम हो पाता है या फिर पीड़िता लगाती ही रहेगी थाने और चौकी की चक्कर ।मानसिक प्रताड़ना और शारीरिक शोषण की शिकार और आराधना देवी ने बताया कि श्रीकांत पटेल ने उनसे शादी का वादा कर शारीरिक शोषण किया फिर जब बात शादी पर आई तो वह बात को टालने लगा। बात महिला थाने पहुंची तो वहां पर दो से तीन बार शादी का तारीख तय करने के बाद भी जब श्रीकांत मौके पर नहीं पहुंचा तो आज परेशान होकर राधा देवी पुलिस कमिश्नर के यहां न्याय की गुहार लगाई