श्मशान घाट पर शव के साथ आए लोगों के पानी की व्यवस्था के लिए,भाजपा सभासद ने लगे हैंडपंप का किया रियलिटी चेक

श्मशान घाट पर शव के साथ आए लोगों के पानी की व्यवस्था के लिए,भाजपा सभासद ने लगे हैंडपंप का किया रियलिटी चेक

वाराणसी -रामनगर : श्मशान घाट पर शव के साथ आए लोगों के पानी की व्यवस्था के लिए भाजपा सभासद ने लगे हैंडपंप का किया रियलिटी चेक। लगभग छ: माह से खराब है हैंडपंप-- विरोध के बाद पालिका प्रशासन ने आनन-फानन में पहुंचाया पानी आज दिनांक 26 अप्रैल 2021 को कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए भाजपा सभासद संतोष शर्मा स्थानीय श्मशानघट पहुंचकर 6 माह से खराब पड़ा हुआ हैंडपंप का किया रियलिटी चेक कर किया विरोध पालिका प्रशासन नेआनन-फानन में श्मशानघाट पर पहुंचाया टैंकर का पानी। साथ ही पूरे श्मशानघाट पर सैनेटाइज कराने का किया मांग

रिपोर्ट अरविन्द वर्मा