शादी का झांसा देकर के शारीरिक शोषण किए जाने पर साथ ही धोखा देने पर पीड़िता पहुंची कमिश्नर के पास,मांगा इंसाफ

शादी का झांसा देकर के शारीरिक शोषण किए जाने पर साथ ही धोखा देने पर पीड़िता पहुंची कमिश्नर के पास,मांगा इंसाफ

वाराणसी : विवाह का झांसा देकर के शारिरिक शोषण किए जाने पर और धोखा दिए जाएं पर महिला पहुंची कमिश्नर के पास बता दे आपको की लक्ष्मीपुर बेलवा की रहने वाली एक महिला आज अपने परिवार के साथ कमिश्नर के पास पहुंची और उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात 2016 में एक दोस्त की शादी में एक युवक से महिला की मुलाक़ात हुई उस दौरान युवक और पार्थनी का प्रेम प्रसंग चालू हुआ जो कई सालों तक चला उस दौरान पीड़िता का कहना है कि शादी का झांसा देकर कई बार शारिरिक शोषण किया गया और जब भी शादी की बात की जाती तो बात को टाल दिया जाता कुछ दिनों के बाद दोबारा से जब शादी के बाद की गई तो युवक के द्वारा कहा गया कि परिवार में कोई तैयार नहीं होगा तुम छोड़ दो उस दौरान लाख मनाने पर भी युवक शादी के लिए तैयार हुआ इस बात को लेकर पीड़िता ने जब कोर्ट में शिकायत की तो उस दौरान युवक ने कहा कि मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं शिकायत करने मत जाओ जब पीड़िता मान गए तो वापस से व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया और कोई जवाब नहीं दे रहा है 

  गणेश कुमार की रिपोर्ट