मुंबई में हत्या कर वाराणसी में छुपे 2 शूटर गिरफ्तार...
वाराणसी l उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) और मुम्बई की वसई विरार की क्राइम ब्रांच ने वाराणसी के चितईपुर के आनंद नगर कॉलोनी कंदवा रोड से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों शूटरों की तलाश मुम्बई पुलिस को बीते 26 फरवरी 2022 को थाना विरार क्षेत्रान्तर्गत डी-मार्ट के सामने मुम्बई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की सनसनीखेज हत्या मामलें में थी। मुम्बई की विरार क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को चितईपुर थाने में दाखिल करने के बाद न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर मुम्बई रवाना हो गई है।
मुम्बई पुलिस ने मांगी थी UPSTF से सहायता
एसटीएफ वाराणसी के फील्ड इकाई निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बिल्डर की हत्या के बाद स्थानीय पुलिस ने थाना विरार पर मुकदमा पंजीकृत किया था। घटना के सम्बन्ध में संलिप्त शूटरों का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी से होने पर मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च द्वारा अभिसूचना को साझा करते हुए आवश्यक सहयोग UPSTF से मांगा गया था।
जिसके बाद एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में एक टीम व मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी, कि अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वस्त सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को उक्त हत्याकाण्ड में शामिल कुख्यात शूटर राहुल शर्मा उर्फ राम पुत्र विरेन्द्र शर्मा निवासी बरॉव पोस्ट कटौना थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी, हाल पता-गोलीवार सांताक्रूज ईस्ट मुम्बई (महाराष्ट्र) और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर पुत्र तारकेश्वर सिंह निवासी लोहारडीह थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को आनन्द नगर कॉलोनी कन्दवा रोड थाना चितईपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।
मुठभेड़ में ढ़ेर मनीष सिंह भी था शामिल
एसटीएफ की पूछताछ में राहुल शर्मा उर्फ राम और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की ही साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई के साथ 21 मार्च 2022 को मुठभेड़ में ढ़ेर दो लाख रुपये का पुरस्कार घोषित एवं कई हत्याओं का वांछित कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू के अलावा एक अन्य अपराधी भी सम्मिलित था। जिसकी पहचान और नाम पता अभी तक अज्ञात है, जिसके बारे में पता करने का प्रयास पुलिस कर रही है। उक्त राहुल शर्मा उर्फ राम और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर द्वारा उक्त घटना में मनीष सिंह उर्फ सोनू (मृतक) के साथ अपनी भूमिका स्वीकार किया गया है। घटना के मोटिव व इसके पीछे अन्य अपराधियों की संलिप्तता की जॉंच मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च (महाराष्ट्र) कर रही है