ठेकेदार के बंद मकान से हुई चोरी का खुलासा, 48 घंटे में चोरी गए जेवरात सहित आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी / भेलूपुर के खोजवाँ चौकी के शुकुलपुरा के समीप रहने वाले ठेकेदार हृदयनारायण पांडेय के बंद मकान को निशाना बनाकर चोर ने उनके घर से जेवरात और नकदी पार कर दी। जब वह 25 मार्च की सुबह अपने पैतृक गाँव देवरिया से वापस आये तो घर का ताला टूटा देख अवाक रह गए। उन्होने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने से पुलिस को इनपुट मिल गया।
रविवार को घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया कि एसीपी भेलुपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे की टीम ने 48 घण्टे के भीतर घटना का अनावरण करते हुए कुसुम पैलेस से निजामुद्दीन निवासी धरहरा, बजरडीहा, थाना भेलूपुर को गिरफ्तार कर चोरी गए पूरे समान की बरामदगी कर ली गई है।
पुलिस ने जब निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया तो वह घटना स्वीकार करने से नकारता रहा, मगर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने लगी तो उसके इशारे पर चोरी किया गया सोने का 1 गले का हार, एक सोने का मंगलसुत्र लाकेट, 3 सोने की अंगूठी, एक लाकेट सोने की, दो जोड़ा सोने की कान की बाली, 6- एक जोड़ा सुई धागा कान का, 2 जोड़ा कान का टप्स, चार नाक की कील सोने की, एक नग, एक नाक की नथिया, 10 गोल मोती पीली धातु और 7150 रुपये नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी खोजवाँ सुशील कुमार, चौकी प्रभारी बजरडीहा अजय वर्मा, दरोगा उत्कर्ष चतुर्वेदी, दरोगा पवन कुमार, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार पाल, कांस्टेबल अनुराग यादव शामिल रहे