तेज बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत
बलिया / बलिया जिले के सहतवारथाना के अंतर्गत सहत वार थाने से 100 मीटर की दूरी पर लाल मुनिया देवी पत्नी रामाशंकर तुरहा नगर पंचायत सहतवार वार्ड नंबर 2 को वर्मा जूनियर हाई स्कूल के सामने मेन रोड पर मुकेशधोबीपुत्र छोटू धोबी ग्राम सभाब्लेअर सहतवार निवासी अपने यामाहा एफजेड बाइक लेकर पश्चिम की तरफ से आ रहा था ललमुनिया देवी अपने खेत की तरफ से आ रही थी तो अचानक मुकेश धोबी छठू धोबी अपनी बाइक पर तीन सवारी बैठाकर आ रहे थे उनकी बाइक अ नियंत्रण होने के कारण ललमनिया देवी पत्नी रमाशंकरतुरहा उम्र 65 वर्ष की जोरदार टक्कर मारी और वहीं पर गिर पड़ी वहीं के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों ने मौके पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को सूचना दी थाना अध्यक्ष को सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज राजीव कुमार यादव सहत वार चौकी इंचार्ज मौके पर अपने हम राही यो के साथ मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल बलिया भेजा गया इलाज के दौरान ललमुनिया देवी पत्नी रामाशंकरतुरहा को 31,3, 2022 को भोर में लगभग 3:00 बजे जिला अस्पताल बलिया ने मृत घोषित कर दिया
द न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो राम जी दुबे बलिया