थाना कोतवाली देहात स्वाट व एसओजी टीम के द्वारा पूर्व हत्या में शामिल, शूटर को साथी के साथ किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली देहात  स्वाट व एसओजी टीम के द्वारा पूर्व हत्या में शामिल, शूटर को साथी के साथ किया  गिरफ्तार

मिर्जापुर : थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर के चौकी बरकक्षा क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा राजेश यादव पुत्र स्वर्गीय जोखू यादव पूर्व परधान निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मिर्जापुर को गोली मार दी गई जिन की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । उक्त के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर हत्या की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त अभियोग से संबंधित सात अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात प्रभारी स्वाट व एसओजी की टीम उक्त अभीयोग से संबंधित शूटरों व वांछित अभियुक्त गण के सुरागरसी में मामूर थे इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व प्रधान की हत्या के अभियोग में वांछित शूटर अपने एक अन्य साथी के साथ नीले रंग के स्विफ्ट कार से रावर्टसगंज सोनभद्र से मिर्जापुर की ओर आ रहा है । जिस पर पुलिस टीम द्वारा बेलहरा अपर खजूरी नहर पुलिया के पास पहुंचकर उक्त कार के आने का इंतजार करने लगे कुछ समय पश्चात कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन को पहले ही रोककर दो व्यक्ति उतर कर भागने लगें जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्तियों तथा वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन चालक कुणाल सिंह पुष्पेंद्र के कब्जे से 30 बोर पिस्टल मैं एक जिंदा कारतूस जो प्रधान की हत्या में प्रयुक्त किया गया था तथा वाहन की पिछली सीट पर प्लास्टिक की बोरी में रखा हुआ 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एन डी पीसी का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय मे पेशकर जेल भेजा गया तथा बरामद कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।

मिर्जापुर  ब्यूरो गुड्डू खान की रिपोर्ट