नाम "हरेराम" और कर्म ऐसे!

नाम "हरेराम" और कर्म ऐसे!

गाजीपुर : एक कामांध युवक ने पांच साल के अनुसूचित जाति के मासूम बालक को भी नहीं बख्शा। यह शर्मनाक वाकया थाना भांवरकोल के रेड़मार गांव का है। पीड़ित बालक और दुष्कर्मी उसी गांव के हैं। 

रविवार की शाम करीब तीन बजे बालक अपने घर से कुछ ही दूर मां काली मंदिर के पास साथियों संग खेल रहा था। उसी बीच युवक हरेराम उपाध्याय पहुंचा और उसे बहला फुसलाकर पास की बंसवारी में ले गया। फिर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म जैसे घृणित कार्य को अंजाम दिया। उसके बाद वह अपना कृत्य किसी और को न बताने की चेतावनी देकर चला गया। बालक नें बेसुध हालात में अपने घर पहुंच आपबीती सुनायी। 

बालक संग हुए इस कृत्य को सुन घरवाले सन्न रह गए। फिर थाना पहुंचकर युवक के विरुद्ध तहरीर दिए।

 एसओ भांवरकोल शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस अभियुक्त के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है। पीड़ित बालक की मेडिकल जांच कराई जाएगी। वह शीघ्र गिरफ्त में होगा। 20 वर्षीय अविवाहित हरेराम नल्ला है। घर पर ही रहता है। उसके पिता खेतीबारी करते हैं। इस कृत्य पर गांव में उसकी खूब थूड़ी-थूड़ी हो रही है।

 संवाददाता डॉ विकाश  शर्मा