भेलुपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 36 घंटे के अंदर वारदात का राजफ़ास आशनाई के चक्कर में दोस्त ने ही दोस्त की लेली जान
वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 दिन के अंदर दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्ता आरोपी राजेश पटेल ने बताया कि मेरे घर की किसी महिला के साथ मृतक का अवैध संबंध था इसलिए इसे रास्ते से हटाना पड़ा।भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा में 9 जनवरी 21 को चली गोली कांड का खुलासा करते एसपी सिटी
एसपी सिटी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी।घटना को अंजाम देने के लिए किसी अपने का था हाथ यह सोची समझी साजिश थी एसपी सिटी ने बताया कि प्लान के तहत चलाई गई थी गोली आरोपी,मृतक का पहले से ही इंतजार कर रहे थे पहले पाइप से मारा उसके बाद चलाई गोलियां
आरोपी राजेश पटेल ने घटना को अंजाम देने के लिए 3 दिन पूर्व ही खरीदा था कुर्ता आरोपि राजेश पटेल ने बताया कि मृतक का उसके घर के किसी औरत से था अवैध संबंध
मौत के घाट उतारने वाला ही बना परिवार वालों का हितैषी।
संवाददाता विशाल कुमार